भागलपुर, अक्टूबर 6 -- सन्हौला थाना क्षेत्र के पोठिया में नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। रविवार की सुबह सन्हौला पुलिस ने थाना क्षेत्र के वैसा गांव के पास गेरूआ नदी के कछाड़ से शव को बरामद किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा दिया है। मृतक की पहचान पोठिया निवासी अरुण कुमार राय (27) पिता बनवारी राय के रूप मे हुई है। मृतक के पिता बनवारी राय ने बताया कि दो दिन पूर्व मेरा बेटा अरुण कुमार राय पास के हंनवारा हाट गया हुआ था। वह वापस नहीं लौटा, काफी खोजा गया, लेकिन बेटा का कोई पता नहीं चला। लोगों से जानकारी मिली कि वह गेरूआ नदी तैरकर पार कर रहा था, उसी में बह जाने की आशंका जताई गई। गेरूआ नदी में भी शव को काफी खोजबीन की गई लेकिन नहीं मिला। रविवार की सुबह जानकारी मिली कि मेरा बेटा अरुण कुमार का शव गेरुआ नदी के किनारे उपला रहा है...