रामगढ़, जून 5 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। पतरातू हफुआ निवासी एलाही अंसारी ने भदानीनगर स्थित महक मारुति वर्कशॉप के संचालक और स्टॉफ के खिलाफ भदानीनगर ओपी में मारपीट की शिकायत की है। आवेदन में एलाही अंसारी ने बताया है कि उन्होंने अपनी कार का इंजन रिपेयर करने के लिए गेराज में दिया था। इस एवज में 60 हजार रुपए भी दिए थे। इसके बावजूद इंजन में दिक्कत आ रही थी। इसकी शिकायत लेकर जब वे महक मारुति वर्कशॉप पहुंचे तो गेराज के संचालक और स्टॉफ उन पर टूट पड़े। एलाही अंसारी अनुसार इस घटना में उनके भाई एजाज अंसारी का सिर फट गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...