बस्ती, अक्टूबर 4 -- बस्ती। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहटाघाट पुल के पास राहगीर से नकदी लूटने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अफसर फोर्स संग मौके पर पहुंच गए। युवक के बताए गए घटनाक्रम पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला संदिग्ध निकला। जब युवक से दोबारा पूछताछ हुई तो उसने सच्चाई बयां कर दी। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने मोबाइल गेम में समूह के कलेक्शन का पैसा हार जाने के कारण लूट की झूठी घटना रच डाली। उसके खिलाफ झूठी सूचना देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार गोंडा जनपद के मनकापुर थानांतर्गत बैरीपुर निवासी सचिन तिवारी ने एक अक्तूबर की रात करीब नौ बजे कोतवाली पहुंचा और बताया कि मोहटाघाट पुल से भदेश्वरनाथ की तरफ आते समय रास्ते में तीन व्यक्तियों ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया...