बेगुसराय, नवम्बर 21 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। हिन्दुस्तान फील्ड गढ़हरा में खेले जा रहे गढ़हरा प्रीमियर लीग सीजन-2 के आठवें दिन शुक्रवार को सेमीफाइनल मैच गेम चेंजर बनाम सुपर किंग के बीच हुआ। मुख्य अतिथि अभाविप के प्रदेश मंत्री पुरूषोतम कुमार व विशिष्ट अतिथि महामाना नॉलेज हेरिटेज स्कूल के अध्यक्ष इंजीनियर यशवंत कुमार, प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी आदि थे। गेम चेंजर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 183 रन बनाया। वहीं, सुपर किंग 155 पर ऑल आउट हो गए। मैन ऑफ द मैच से हनी सिंह को नवाजा गया। वे 30 गेंद पर 12 छक्के और 2 चौके के मदद से 87 रन बनाए। वहीं, सुपर किंग के श्रवण राज ने 32 गेंद पर 9 छक्के और एक चौके के मदद से 63 रन बनाया। मौके पर छात्र नेता सचिन मेहता, गौतम कुमार, डॉ कुंदन कुमार, हिमांशु कुमार, पीयूष, अमित ठाकुर आदि थे।

हिंदी...