छपरा, जनवरी 25 -- सस्ते इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम पर साइबर ठगी सोनपुर। सोशल मीडिया और ऑनलाइन चैनलों के जरिए सस्ते दामों पर इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने का लालच देकर ठगी करने का एक और मामला सामने आया है। इस संबंध में गोला बाजार गौतम चौक के राहुल सिंह गौतम ने साइबर क्राइम के पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है. बताया गया है कि "न्यू मूवीज़ ड्रॉप-ऑफिशियल" नामक एक ऑनलाइन चैनल द्वारा मोबाइल, टैबलेट, कैमरा और लैपटॉप जैसे महंगे उत्पाद मूल कीमत के दसवें हिस्से में उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा था। चैनल पर मौजूद वेबसाइट पर सभी उत्पादों की सूची और आकर्षक कीमतें दिखाई जाती थीं। जैसे ही ग्राहक मैसेज करता, बातचीत "फीनिक्स" नामक एक अन्य चैट बॉक्स में शिफ्ट हो जाती, जहां डील फाइनल की जाती थी। चैनल संचालक द्वारा किसी भी उत्पाद की बुकिंग से पहले 2500 रुपये अग...