वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी। गेमिंग ऐप के नाम पर व्यापारी से 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सिगरा में रहने वाले आजमगढ़ के लालगंज के मूल निवासी सूर्यकांत साहू ने पुलिस को बताया कि वह 24 कैरेट नाम के गेमिंग ऐप पर गेम खेलता था। धीरे-धीरे उसने ऐप में 22 लाख रुपये तक निवेश कर दिये। धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो नेशनल साइबर क्राइम के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सिगरा पुलिस थाने में तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...