कन्नौज, सितम्बर 21 -- कन्नौज। साइबर ठगों ने एक नए तरीके से ठगी करते हुए गेमिंग एप और टेलीग्राम लिंक के जरिए युवक को करोड़पति बनने का सपना दिखाकर 8.52 लाख रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस लाइन क्षेत्र निवासी रोहित पटेल को पहले वाट्सएप पर टीएम 151 नाम के ग्रुप से जोड़ा गया और वहां रेट एंड रिव्यू के बहाने टास्क दिए गए। इसके बाद उसे टेलीग्राम पर एक लिंक भेजी गई, जहां सीएमई ग्रुप के नाम से आर्थिक टास्क मिलने लगे। शेयरिंग इकॉनामी नाम के टास्क में निवेश कराने के नाम पर रोहित से कई बार अलग-अलग यूपीआई खातों में पैसे मंगवाए गए। जब तक उसे ठगी का अहसास हुआ, तब तक वह लाखों गंवा चुका था। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने जल्द खुलासे का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...