रांची, जुलाई 8 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। गेतलसूद निवासी तीरथनाथ महतो का ट्रैक्टर और ट्रॉली सोमवार की रात चोरी हो गया। इस मामले में पीड़ित ने अनगड़ा थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। ट्रैक्टर और ट्रॉली तीरथनाथ महतो के आवास के बाहर खड़े थे। गेतलसूद से महेशपुर रोड तक कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। गांधीग्राम स्थित एक बाइक सर्विसिंग दुकान में लगे सीसीटीवी में ट्रैक्टर कैप्चर हुआ है जिसे एक बाइक सवार द्वारा स्कॉट किया जा रहा है। महेशपुर से आगे अनगड़ा तक ट्रैक्टर ट्रैसलेस हो गया। अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...