चंदौली, दिसम्बर 12 -- इलिया(चंदौली), हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा में बन रहे अंतर्राज्यीय सीमा गेट से टकराकर गुरुवार की देर रात बाइक सवार 40 वर्षीय अजीत पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें तत्काल शहाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत चांद थाना क्षेत्र के बगछरा गांव निवासी अजीत पटेल का बिहार के कैमूर जिले के चांद बाजार में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। गुरुवार को वह अपनी बाइक से दुकान का सामान खरीदने वाराणसी गए हुए थे। वापस घर लौटते समय जैसे ही वह इलिया कस्बा में बन रहे अंतर्राज्यीय सीमा पर नवनिर्मित गेट के पहुंचे कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गेट से टकरा गई, जिससे उनके चेहरे और शरीर पर कई जगह गंभी...