गाजीपुर, जून 21 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। बिरनो थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर परवा गांव में गुरुवार की देर रात्रि में घर के बाहर लगे गेट को बन्द करने के दौरान गेट में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से 29 वर्षीय मिथिलेश चौहान मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस को बिना सूचना दिए परिवार के सदस्य अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। जानकारी होते ही पुलिस ने शव को जंगीपुर रोक दिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मिथिलेश चौहान घर के बाहर स्थित बाउंड्री के गेट को बन्द कर रहा था। उसी दौरान लाइट आ गई, जिससे गेट में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आकर अचेत हो गया। मिथिलेश को अचेत देखकर परिवार की महिलाओं के चीखने चिल्लाने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी। ग्रामीणों ने तत्काल मऊ स्थित चिकित्सालय में उपचार के लिए ले पहुंचाया लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दि...