गोरखपुर, नवम्बर 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता आईटीआई चरगांवा में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की संगठनात्मक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के महिला विंग की अध्यक्ष विनीता सिंह और संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने किया। बैठक के बाद कर्मचारियों ने गेट मीटिंग प्रदर्शन कर अपनी मांगों के तरफ सरकार का ध्यानाकर्षण कराया। अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारियों की कुछ महत्वपूर्ण मांगे हैं, जैसे वन नेशन वन पेंशन की स्कीम लाकर सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए, वेतन आयोग की रिपोर्ट को समयबद्ध तरीके से कराकर उसका लाभ दिया जाए। बैठक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल, अशोक पांडेय, अनूप कुमार, राजेश मिश्रा, रीता सिंह, संरक्षक अशोक पाण्डेय आदि ने संबोधित किया। अंत में संयोजक अनिल यादव एवं राम अनु...