गुड़गांव, सितम्बर 11 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) ने शहर के सेक्टरों के मुख्य द्वारों पर बेतरतीब ढंग से लगे अवैध विज्ञापनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है। अब ऐसे विज्ञापनों को हटाने के साथ-साथ उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और संबंधित लोगों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। यह कदम निगम आयुक्त और कुछ आरडब्ल्यूए के बीच चल रहे टकराव के बाद उठाया गया है। निगम द्वारा हाल ही में कराए गए एक सर्वे में यह सामने आया है कि शहर के अधिकांश सेक्टरों के गेट बिना किसी अनुमति के विज्ञापनों से भरे पड़े हैं। इससे न केवल शहर की खूबसूरती बिगड़ रही है, बल्कि हर साल निगम को भारी राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। एचएसवीपी द्वारा विकसित सेक्टर 1 से 58 तक के इलाकों में यह समस्या सबसे गंभीर है। यहां कंपनियों,...