भभुआ, जुलाई 29 -- भभुआ। सदर प्रखंड के अखलासपुर के शिवराज पटेल ने गेट परीक्षा पास कर बीएचयू के आईआईटी एमटेक में दाखिला लिया। संतोष कुमार सिंह के पुत्र शिवराज ने बताया कि इंजीनियरिंग करने के बाद शोध क्षेत्र में काम करेंगे या किसी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राध्यापक बनेंगे। संतोष ने बताया कि शिवराज शुरू से ही मेधावी था। बी-टेक में भी ऑप किया था। फोटो- शिवराज पटेल बरामद की गई शराब को किया गया नष्ट चैनपुर। स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को भारा मात्रा शराब विनष्ट किया गया। थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि डीएम सुनील कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर विभिन्न जगहों से बारामद 1623.635 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया। शराब विनष्टीकरण की कार्रवाई करने के बाद इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गई है। मारपीट की घटनाओं में तीन लोग घायल भभुआ। जिले क...