आजमगढ़, अक्टूबर 13 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के शंकरपुर कनोना गांव में रविवार की रात चोर गेट का ताला तोड़ कर मवेशी को पिकअप से लेकर फरार हो गए। परिवार के लोग शोर मचाते हुए पीछा किए। डर से लोग भाग रहे चोरो के पास तक नहीं गए। चोर मवेशी लेकर चले गए। बरदह थाना क्षेत्र के शंकरपुर कनोना गांव निवासी नरायन यादव की मवेशी रात में कमरे के अंदर बांधी गई थी। बाहर गेट पर ताला लगाया गया था। रात में चोर ताला तोड़ कर मवेशी को पिकअप पर लाद लिए। पिकअप पर लादते समय परिवार के लोगों को जानकारी हो गई। परिजन शोर मचाने लगे। चोर पिकअप से मवेशी को लेकर भागने लगे। गांव के लोग पीछा करना शुरू किए। चोरो के हमले के डर से कोई नजदीक नहीं गया। चोर मवेशी लेकर फरार हो गए। तीन दिन पूर्व सरायमोहन गांव निवासी राधे सरोज की भैंस चोरी कर रहे थे विरोध करने पर पशु तस्करों ने...