गाज़ियाबाद, सितम्बर 12 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थानाक्षेत्र में गुरुवार रात चार चोरों ने सीढ़ियों का गेट तोड़कर लैपटॉप चोरी कर लिया। इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी योगेंद्र चौधरी के मकान में पहले तल पर सूरज ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करते हैं। गुरुवार शाम वह सीढ़ियों के गेट में ताला लगाकर घर चले गए। देर रात चार चोरों ने ताला तोड़कर लैपटॉप चोरी कर लिया। सीसीटीवी कैमरों में चोर के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...