औरंगाबाद, दिसम्बर 5 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के दशवतखाप गांव में गुरुवार की रात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया। एक महीने में गांव के चार घरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है। चोरी की सूचना मिलते ही एएसआई अजय पासवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। चोर ऐसे ही घरों को निशाना बना रहे हैं जहां मालिक शादी, उपचार या किसी जरूरी काम से बाहर होते हैं और घर पर ताला लगा रहता है। गुरुवार की रात रामप्रवेश सिंह के घर में भी यही तरीका अपनाया गया। वे पिछले एक सप्ताह से अपनी पत्नी के साथ इलाज के लिए दिल्ली गए हुए हैं। उनके घर का मेन गेट और तीन कमरों की कुंडी काटकर चोर अंदर घुसे। सभी बक्सों और अटैचियों को खोलकर सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। कितनी नकदी या जेवर चोरी हुए हैं, यह मालिक के लौटने प...