पीलीभीत, अप्रैल 20 -- रेलवे पटरी के बीचोंबीच ईको वाहन खड़ा करके गेट मैन से बदसलूकी करने के मामले में आरपीएफ ने अज्ञात पर मामला दर्ज किया है। पूरे प्रकरण की जांच एसआई सूबेदार सिंह को दी गई है। बीते दिवस शनिवार को गेट संख्या 206 सी पर गेट मैन हेम सिंह से अज्ञात लोगों ने गाली गलौज की। इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को मिली तो मेमो आरपीएफ को दिया गया। बताया गया है कि गेट पर रेलवे लाइन के बीच में वाहन को खड़ा करने पर गेट मैन ने इसे हटाने को कहा तो अभद्रता की गई। बाद में आरोपी गेट मैन को धमकाते हुए वाहन से चले गए। आरपीएफ इंस्पेक्टर मो.शकील ने बताया कि वाहन नंबर की जानकारी मिली है। अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच सहायक उप निरीक्षक सूबेदार सिंह करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...