भदोही, अप्रैल 25 -- चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के लक्षापुर रेलवे क्रासिंग पर बुधवार की रात मनबढ़ों ने गेटमैन को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने जीआरपी भदोही में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करा दी है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जीआरपी पुलिस जांच में जुट गई है। गेटमैन राहुल ने बताया कि रात में वह लक्षापुर रेलवे क्रासिंग पर ड्यूटी कर रहा था। इस बीच देर रात कुछ मनबढ़ आए और मामूली बात को लेकर मारपीट कर घायल कर दिए। जब तक कुछ समझ पाते हमला करने वाले मनबढ़ पिटाई कर भाग निकले। अज्ञात के खिलाफ भदोही जीआरपी में केस दर्ज करा दी गई है। उधर मामला दर्ज कर जीआरपी पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...