ललितपुर, नवम्बर 19 -- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना योजनान्तर्गत नौ करोड़ लाभार्थियों को 21वीं किश्त जारी करने के मौके पर केवीके में एकत्रित किसानों को वैज्ञानिकों ने अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषि विविधीकरण के तहत किसान अपने खेतों में गेहूं संग चना, मटर, सरसों आदि अवश्य बोएं। इससे उनको लाभ होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना योजनान्तर्गत जनपद ललितपुर के 1.73 लाख किसानों के बैंक खाते में 34 करोड़ 77 लाख 76 हजार रुपये भेजे गए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. मुकेश चन्द्र ने बताया कि सम्मान निधि के 2,000 रुपयों से किसान बीज शोधन के लिए दवा, फर्टिलाइजर, बीज, कीटनाशक इत्यादि ले सकते हैं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, यशवीर सिह, ...