बरेली, अप्रैल 20 -- मीरगंज, संवाददाता। गेहूं की पकी फसल में अचानक आग लग गई। आग से किसान की 40 बीघा की फसल जल कर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। खेत से लपटें उठती देखकर किसानों में अफरा तफरी मच गई। गुलड़िया गांव के किसान शानू पुत्र मुन्ना मुखिया के खेत में रविवार को आग लग गई। कुछ ही देर में लपटें उठनी लगीं। लपटें उठती देखकर किसान मौके पर पहुंचे। किसी ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। किसान आग को फैलने से रोकने के उपाय में जुट गए। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग बुझाई। आग से शानू के 50 बीघा खेत में से 40 बीघा की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। शानू के खेत को चुन्नी लाल निवासी दुवाट मिलक ने ठेके पर लेकर गेहूं बोया था। खेत में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं है। ग्रामीण जलती बीड़ी फेंकने से आग लगने का अनुमान लगा रहे हैं। अग्निशमन विभ...