शाहजहांपुर, अप्रैल 23 -- प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल रजि. के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सदर के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। जिला उपाध्यक्ष पंकज शुक्ला ने बताया कि किसान अपनी ट्रॉली से मण्डी समिति में गेंहू न लाकर व्यापारी की गोदाम में मिल में क्या आटा प्लांट पर सीधे में बेच रहा है। जिससे की मण्डी शुल्क की बहुत बड़ी मात्रा में नुकसान हो रहा है। उन्होंने मंाग की कि भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करके सीधे में बिक रहे गेंहू पर रोक लगाई जाए, जिससे की मण्डी शुल्क चोरी तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके । ज्ञापन देने वालों में हर्षित, अशोक, राम कुमार, दीपक, मोनू, उमेश, राकेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...