पटना, जून 4 -- गेंदा फूल की खेती करने पर सरकार मदद करेगी। एक हेक्टेयर में खेती करने पर 40 हजार रुपये अनुदान दिए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में नवाचार और विविधीकरण को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी के तहत गेंदा फूल को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष छह करोड़ 35 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। सभी जिलों में गेंदा फूल की खेती करने वालों किसानों को इसका लाभ मिलेगा। कहा कि राज्य में इस फूल की व्यावसायिक खेती को बढ़ावा देना, फूल उत्पादन में वृद्धि करना और इससे जुड़े प्रसंस्करण को विकसित करना है। गेंदा फूल की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर इकाई लागत 80,000 रुपये निर्धारित की गई है। किसानों को 50 फीसदी यानी 40,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान प्रदान किया जाएगा। पौधों क...