रांची, जुलाई 22 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारत सरकार के गृह सचिव गोविंद मोहन के दौरे को लेकर झारखंड सरकार व पुलिस मुख्यालय तैयारियों में जुटे हैं। 28 जुलाई को गृह सचिव झारखंड दौरे पर आएंगे। इस दौरान नक्सल समस्या से लेकर साइबर अपराध, नए पुलिस कानूनों के क्रियान्वयन, अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के साथ-साथ कैडर मैनेजमेंट समेत अन्य विषयों पर चर्चा होगी। राज्य पुलिस मुख्यालय भी सीआईडी, विशेष शाखा, एसआईबी के द्वारा किए गए कार्यों की सूची बना रहा है। नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन का क्या है मामला राज्य में सभी लंबित नियम, विनयम, प्रशासनिक आदेश जिनके लिए कोर्ट के अनुमोदन की आवश्यकता नहीं है, वे 15 दिनों में जारी किए जा सकते हैं। राज्य में बीपीआरएंडडी के टेंपलेट के अनुसार वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधाओं पर भी चर्चा होगी। अस्पताल, न्यायाल...