बागेश्वर, नवम्बर 16 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की शृंखला के अंतर्गत गृह संपर्क अभियान का शुभारंभ रविवार को बाबा बागनाथ मंदिर परिसर से हुआ। संघ के पदाधिकारियों और नगर के सभी स्वयंसेवकों ने पूजा-अर्चना कर अभियान की शुरुआत की। रविवार की सुबह स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में बाबा बागनाथ मंदिर पहुंचे, जहां विधिवत पूजा-अर्चना आयोजित की गई। मंत्रोच्चार और प्रार्थना के बीच अभियान के सफल संचालन और समाज में सकारात्मक संवाद बढ़ने की प्रार्थना की गई। संघ कार्यकर्ता भूपेश मिश्रा ने बताया कि आरएसएस अपने शताब्दी वर्ष को सेवा, संपर्क और समरसता पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मना रहा है। गृह संपर्क अभियान इसी क्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अभियान के तहत स्वयंसेवक घर-घर जाकर ...