सिमडेगा, जून 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न अंचल कार्यालयों में प्रतिनियुक्त गृह रक्षक ने मंगलवार को डीसी कंचन सिंह से मुलाकात की। मौके पर गृह रक्षकों ने बढ़े हुए वेतन के भुगतान की मांग को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा। गृह रक्षकें ने डीसी को बताया कि सभी जिलों में गृह रक्षकों को वेतन में बढ़ोत्तरी दी गई है, किंतु सिमडेगा जिला में अभी तक उन्हें पुराना वेतनमान ही दिया जा रहा है। इससे जवानों में असंतोष है और उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर डीसी ने सकारात्मक पहल करने की बात कही। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...