रामपुर, मई 2 -- गृह क्लेश के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित रहीम स्वयं सहायता समूह की केंटीन संचालक महिला के पति ने आग लगा ली। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव मेहंदी नगर निवासी महिला रहीम स्वयं सहायता समूह चलाती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अंतर्गत महिला कैंटीन की संचालक है। किसी बात को लेकर महिला के पति खूशनूद का काफी समय से अपने परिजनों से विवाद चला आ रहा था। जिसके चलते महिला का पति परेशान रहता था। गुरूवार को युवक की परिजनों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिस पर युवक परिजनों से नाराज होकर अपनी पत्नी के पास आ गया। जिस पर परिजन व रिश्तेदार भी आ गए और उसे काफी समाझाया। परिजनों और रिश्तेदारों के जाने के बाद महिला के पति ने सीएचसी स्थित क्वार्टर में आग लगा ली। च...