हाजीपुर, जून 30 -- पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम मृतका के भाई ने नगर पुलिस को अपने बहन की मौत की दी सूचना हाजीपुर। नगर संवाददाता नगर थाने के सांची पट्टी मोहल्ला में शनिवार की रात गृह कलह से तंग आकर एक महिला ने जहर खा ली। उसकी स्थिति बिगड़ती हुई देख परिवार वालों ने इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई ने नगर थाने को अपनी बहन रानी कुमारी की जहर खाने से मौत के बाद शव को जलाने ले जाने की सूचना दी। पुलिस इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अंतिम संस्कार के लिए जा रहे शव को अपने कब्जे ले लिया। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। मृतका रानी कुमारी का मायका समस्तीपुर जिले के पटोरी थाने के हुसैनीपुर गांव में हैं। उसकी शादी हाजीपुर के सांची पट्...