लखनऊ, अगस्त 30 -- नगर निगम ने भवन स्वामियों को छूट का लाभ अंतिम दिन देने के लिए विशेष कैम्प का रविवार को आयोजन किया है। इस छूट का लाभ उठाने का 31 अगस्त (रविवार) अंतिम दिन है। अवकाश होने के बावजूद नगर निगम के सभी जोन कार्यालय और मुख्यालय स्थित कर काउंटर खुले रहेंगे। इसके अलावा शहर के अलग-अलग इलाकों में विशेष कैंप भी लगाए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक भवन स्वामी समय से कर जमा कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...