मुरादाबाद, मई 3 -- रेलवे स्टेशन रोड स्थित श्रीराम मैरिज हाल में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के जिला मुरादाबाद और संभल के कार्यकर्ताओं की संयुक्त गोष्ठी का आयोजन रविवार को 11:00 बजे से होगा। जिसमें गृहे- गृहे गायत्री यज्ञ, अन्न दान, अंशदान, प्रज्ञा मंडलों के गठन व विस्तार पर विशेष चर्चा होगी। शनिवार को गायत्री परिवार की वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने बताया कि मुरादाबाद संभल जिले के दर्जनों गायत्री परिवार के परिजन मिशन की आगामी योजना पर चर्चा करेंगे। 12 मई को 30 घरों में होने वाले गायत्री यज्ञ के लिए टोलियों का गठन होगा। क्षेत्र से शांतिकुंज हरिद्वार उत्तराखंड के भगवती भोजनालय के लिए अन्न एकत्र करने, अखंड ज्योति पत्रिका का विस्तार, क्षेत्र में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ, प्रज्ञा पुराण कथा आदि पर गहनता से विच...