सहरसा, मई 12 -- सहरसा। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विश्व शांति एवं विश्व की सुरक्षा के लिए गृहे गृहे गायत्री यज्ञ शांतिकुंज की तत्वाधान में और विश्व में एक साथ संपन्न होगा। वहं 31 मई को प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ बिहार के द्वारा सहरसा गायत्री शक्तिपीठ में युवा उत्कर्ष के लिए यूथ एक्सपो कार्यक्रम होगा। इसमें अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी हो ताकि वह इस मोटिवेशनल स्पीच से कुछ अच्छी प्रेरणा प्राप्त हो सके तथा जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें। इससे पूर्व आयोजित व्यक्तित्व परिष्कार सत्र को संबोधित करते डा. अरूण कुमार जायसवाल ने कहा कि महर्षि व्यास ने कहा मनुष्य होने से कोई मनुष्य नहीं होता मनुष्यता होने पर ही कोई मनुष्य होता है। अहंकार व महत्वाकांक्षा मनुष्य को मनुष्य रहने नहीं देती। इस अवसर पर लखनऊ से आए मधुमती पांडे जी ने कहा यहां सम्पूर्...