कौशाम्बी, दिसम्बर 16 -- कोखराज थाना क्षेत्र के टेंगाई गांव में सोमवार की रात गृहस्वामी को बंधक बनाकर बदमाशों ने नकदी समेत करीब सवा लाख रुपये कीमत का माल लूट लिया। बदमाशों ने गृहस्वामी के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। टेंगाई गांव निवासी बुद्धा पुत्र चैतू खेती-किसानी के साथ ही बकरी पालन करता है। उसने बताया कि सोमवार की रात वह बकरियों को चारा खिलाने के बाद उन्हें बाड़े में बांध आया। इसके बाद घर आकर पत्नी इंद्रकली व बच्चों के साथ सो गया। रात करीब एक बजे पशुबाड़े में आहट हुई तो बुद्धा दरवाजा खोलकर बाहर निकला। आरोप है कि इस दौरान दरवाजे के समीप खड़े दो बदमाश उसे घसीट कर अंदर ले गए। वहां बंधक बनाकर उसे व पत्नी को पीटा गया। बदमाश घर में रखा छह हजार रुपया व तीन बकरा और एक बकरी भी खोल ...