हाजीपुर, दिसम्बर 12 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र शिक्षा विभाग विद्यालय से बाहर के 06-14 एवं 15-19 आयु वर्ग के बच्चों को स्कूल में नामांकन के लिए प्रयास शुरू कर दी है। ऐसे बच्चे जो विद्यालय से बाहर हैं उनकी पहचान हेतु गृहवार सर्वेक्षण कर उसे स्कूल में नामांकित करने के प्रयास में है। सर्वेक्षण के पहले स्कूलों में हेल्प डेस्क का गठन किया जाएगा। इस संबंध में परियोजना निदेशक बिहार मयंक वारवाडे ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर जानकारी दी है। पत्र में उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत 06 से 19 आयुवर्ग के सभी छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण एवं समावेशी शिक्षा प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बच्चों की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार 06-14 आयुवर्ग के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार प्र...