लखीसराय, मई 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में आयोजित गृहरक्षक भर्ती के लिए शनिवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा में 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया। इनमें से 548 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस दौरान सुबह से लगातार 1600 मीटर दौड़ में 548 में 223 अभ्यर्थी सफल रहे। इन सभी की ऊंचाई और सीना मापा गया। जांच में 12 अभ्यर्थी तय मानकों पर खरे नहीं उतरे। उन्हें असफल घोषित किया गया। बाकी 211 अभ्यर्थियों ने ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा पास की। इन्हें मेधा सूची के लिए तैयार किया गया। भर्ती में मुंख्य द्वार पर ही एडमीड कार्ड मिलान उपरांत सभी का फिंगर प्रिट लिया जाता हैं। नंबर के आधार पर 50 की संख्या में एक लोट बनाकर दौड कराया जाता हैं। डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पुरी पारदर्शिता...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.