अलीगढ़, दिसम्बर 12 -- अतरौली, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव बहरावद में विवाहित महिला ने फांसी लगाकर जीवन लीला को समाप्त कर लिया। 22 वर्षीय ममता पुत्री सरनाम सिंह निवासी जनपद बुलंदशहर क्षेत्र के ग्राम दीवला खेड़ा का विवाह 7 वर्ष पूर्व थाना अतरौली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बहरावद निवासी सुनील कुमार पुत्र युवराज सिंह के साथ हुआ था। बताया जाता है कि घर में आये दिन हो रही कलेश से महिला परेशान थी जिसने आज सुबह नौ बजे अपनी ही साड़ी का फंदा लगाकर कमरे में बंद होकर आत्म हत्या कर ली। महिला के इस कदम से परिवार में हड़कंप मच गया। पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। वहीं मृतक महिला ममता के पिता के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया कि बेटी ने कोई कोई घरेलू कलेश के चलते यह कदम उठाया ह...