मेरठ, जून 17 -- परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर में एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते चुन्नी का फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पति ने शव पंखे से लटका देखा तो उसके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इकला गांव निवासी शीतल पुत्री राजेंद्र की शादी छह साल पहले मोहिउद्दीपुर निवासी पिंटू के साथ हुई थी। पिंटू पत्नी शीतल व बेटे सार्थक और आयांश के साथ ऊपरी मंजिल पर रहता है जबकि पिता राजेंद्र और मां सविता निचली मंजिल पर रहते हैं। पुलिस के अनुसार परिवार में कई दिनों से विवाद चल रहा था। सोमवार रात शीतल खाना बनाकर अपने कमरे में गई और चुन्नी से फंदा बनाया और पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। ड्यूटी से घर लौटे पिंटू ने कमरे का दरवाजा खोला तो शीतल का शव पंखे से लटका देख उसके होश उड़ गए। प...