बिजनौर, मार्च 16 -- थाना मंडावली क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामदास वाली के ग्राम सबलगढ़ में एक व्यक्ति ने गृह क्लेश के चलते फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर डाली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मंडावली क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामदास वाली के ग्राम सबलगढ़ में किसान रमेश पुत्र स्वराज उम्र 45 वर्ष गृह क्लेश के चलते जंगल में जाकर फांसी के फंदे पर झूल गया। बताया गया कि रमेश के चार बच्चे हैं। ग्रामीणों के अनुसार किसी बात को लेकर परिवार में क्लेश चल रहा था। जिसका रमेश विरोध कर रहा था। परिवार के लोगों ने उसकी बात नहीं सुनी तो वह गुस्से में घर से निकल गया। पास के ही जंगल में फंदे से पेड़ से झूलता हुआ उसका शव मिला तो परिवार में कोहराम मच गया। दरअसल किसी बात से नाराज हो कर रमेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ...