हापुड़, मई 16 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में कुचेसर चौपला रेलवे फाटक के पास गृहक्लेश में एक व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। वहीं, थाना देहात क्षेत्र के गांव वझीलपुर में गृहक्लेश में दूसरे व्यक्ति ने नीम के पेड़ से लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात लगभग 11 बजे कुचेसर चौपला रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति के ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस टीम ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया। आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराई तो पता चला कि मृतक कुचेसर चौपला निवासी सोनू(38 वर्षीय) है। बताया जा रहा है कि मृतक सोनू बृहस्पतिवार की रात लगभग आठ बजे घर से निकला थे। पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों को सूचना दी थी। सूचना पर मौके पर पह...