कन्नौज, नवम्बर 7 -- तिर्वा, संवाददाता। थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के रतनपुर गांव में गृह कलय के चलते एक महिला ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन से परिजनों ने महिला को राजकीय मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गुरुवार को इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी अजय कुमार की पत्नी निशा देवी (30) घर में अकेली थी। किसी बात को लेकर परिवार में कहासुनी हो गई थी। जिससे निशा ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे निशा देवी की हालत बिगड़ गई। परिजनों में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में परिजनों ने निशा देवी को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...