मेरठ, जून 13 -- शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय के सभागार में कर समाधान दिवस शिविर का आयोजन किया गया। स्वकर, नाम परिवर्तन, सीआरएस सर्वे सम्बंधी शिकायतों को सुनकर उनका समाधान कराया गया। कर समाधान दिवस में पहुंचे लोगों ने नगर निगम की कर वसूली व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि नगर निगम के द्वारा जो बिल भेजे जाता है उसमें त्रुटि होती है जिसे सही कराने के लिए करदाता के पसीने छूट जाते है, कर्मचारी चक्कर कटाते है। शिकायत लेकर पहुंचे लोगो को समझाकर शांत करते हुए अधिकारियों ने कर निर्धारण नियमावली बताते हुए कहा कि किसी के बिल में कोई त्रुटि नहीं होगी। जीआईएस सर्वे के अनुसार सर्वे होने के बाद भवनों पर कर लगाया गया है। नगर निगम मुख्यालय में शिकायत सुन रही अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी और कर निर्धारण अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने दो शिकायतों में से एक टैक्स ...