प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- पार्षदों ने भवनों पर 2022-23 से लगाया गया गृहकर वापस लेने की मांग की। इस संबंध में पार्षदों ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी के मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। पार्षद शिवसेवक सिंह ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को ज्ञापन देने के बाद कहा कि भवन स्वामियों से व्याज के वित्तीय वर्ष 2022-23 का गृहकर लिया गया है। गृहकर वापसी के लिए सदन में संकल्प भी पारित किया गया है। ज्ञापन देने वालो में पार्षद आनंद घिल्डियाल, अजय यादव, कुसुमलता गुप्ता, पूर्व पार्षद रोचक दरबारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...