प्रयागराज, सितम्बर 1 -- प्रयागराज। शहर के भवनस्वामी चालू वित्तीय वर्ष के गृहकर पर 30 सितंबर तक गृहकर में 10 फीसदी छूट का लाभ ले सकते हैं। नगर निगम प्रशासन ने गृहकर में छूट की अवधि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। गृहकर के पुराने बकाए पर छूट नहीं मिलेगी। छूट का लाभ लेने के लिए भवनस्वामी नगर निगम की अधिकारिक वेबसाइट-www.allahabdmc.gov.in से गृहकर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भवनस्वामी अलग-अलग माध्यमों से भी ऑनलाइन गृहकर जमा कर सकते हैं। इससे पहले नगर निगम गृहकर पर छूट की अवधि एक बार बढ़ा चुका है। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के निर्देश पर नगर निगम ने 31 अगस्त तक छूट की अवधि बढ़ाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...