आगरा, दिसम्बर 25 -- प्रदेश में बिजली के बकाया बिलों में वसूली के लिए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने एक दिसम्बर से एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की घोषणा की है। एकमुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत बिजली बिल में शामिल पूरी ब्याज माफी और मूलधन बकाया में 25 प्रतिशत धनराशि की छूट दी जा रही है। उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने हाउस टैक्स में भी एकमुश्त समाधान योजना लागू करने की मांग की है। उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुन्दर बाबू चंचल ने कहा है कि प्रदेश के नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों में गृहकर, जलकर व सीवरकर की मांग के सापेक्ष वसूली न होने से निकायों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। जिसके कारण एक ओर विकास कार्य अवरुद्ध हो रहे हैं, दूसरी ओर निकायों से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को धन की...