गाज़ियाबाद, मई 30 -- गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा गृहकर बढ़ाने का व्यापारियों ने विरोध किया। शुक्रवार को उद्योग व्यापार मंडल ने पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। इसमें बढ़े हाउस टैक्स को पूरी तरह खत्म कराने की मांग उठाई। उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष गोपीचंद व महामंत्री अशोक चावला ने कहा कि नगर निगम मनमानी कर रहा है, जिसके तहत संपत्ति कर में कई गुना तक वृद्धि की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के हित में कार्य करने की बात कह रही है।जबकि अधिकारी मनमानी करते हुए सरकार की नीतियों के खिलाफ कार्य़ कर रहे है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा आवासीय व व्यावसायिक संपत्तियों पर टैक्स बढ़ाने से लोगों को आर्थिक नुकसान होगा। इस दौरान चेयरमैन बृजमोहन, सुनील गोयल, मोनू गोयल, वसीम अली, प्रदीप गर्ग, विपिन गोयल, हरीश शर्मा आदि मौज...