सीतापुर, सितम्बर 12 -- खैराबाद, संवाददाता। नगर पालिका परिषद खैराबाद की बोर्ड बैठक में सड़क, नाली निर्माण, प्रकाश, सफाई व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाओं तथा विकास कार्यों के लिए बैठक बुलाई गई। नगर पालिका परिषद खैराबाद की बोर्ड की विशेष बैठक नगर पालिका परिषद अध्यक्षा बेबी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में में बढ़े हुए ग्रहकर,जलकर आदि पर सभासदों द्वारा समस्या को अधिशाषी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता व नगरपालिका अध्यक्ष बेबी को अवगत करवाया गया। पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता द्वारा सभासदों को आश्वास्त किया गया किसी को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी तथा गृह कर पर लगे ब्याज व सरचार्ज को सर्व सम्मति से माफ कर दिया गया। ईओ प्रेम शंकर गुप्ता ने सभासदों से कहा कि आप अपने वार्डों की समस्याओं से अवगत करवाइये। हम विधिक तरीके से उन समस्याओं का निस...