वाराणसी, मई 18 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता शहरवासियों को 31 जुलाई तक गृहकर, जलकर और सीवरकर के भुगतान पर छूट मिलेगी। यह छूट नकद भुगतान पर दस और ऑनलाइन पर 12 प्रतिशत होगी। यह निर्णय शनिवार को नगर निगम कार्यकारिणी की करीब सात घंटे चली बैठक में हुआ। कार्यकारिणी के सदस्य हनुमान प्रसाद, अमरदेव यादव के इस आशय के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश हुआ। निगम मुख्यालय में हुई बैठक में सबसे पहले उपसभापति नरसिंह दास ने पिछली बैठक की पुष्टि की। इसके बाद महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बैठक में पेयजल, सीवर, सड़क, गली की मरम्मत और निर्माण, नाला सफाई आदि मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान यह भी तय किया गया कि गृहकर के पुराने बकाएदारों को भी एक साथ पूरी राशि जमा करने पर वर्तमान वित्तीय वर्ष के टैक्स में 20 प्रतिशत छूट दिया जाएगा। पार...