फरीदाबाद, जुलाई 3 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। फरीदाबाद नगर निगम कार्यालय बल्लभगढ़ में गुरुवार को गृहकर जमा कराने आए लोगों को लंबा इंतजार करने के बाद बिना गृहकर जमा कराए वापिस लौटना पड़़ा। लोगों का आरोप है कि सीट पर कर्मचारी नही थे और जो थे वह बता रहे थे कि साइट नहीं चल रही हैं और लाइट भी काफी परेशान कर रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने जानबूझ कर काम नहीं करने का आरोप लगाया। लोगों के मुताबिक फरीदाबाद नगर निगम बल्लभगढ़ कार्यालय में गुरुवार को संयुक्त आयुक्त करण सिंह मानेसर गुरुग्राम में दो दिवसीय सम्मेलन में गए थे। क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी भी अपनी सीट पर नहीं थे। पता चला कि वह मुख्यालय में मिटिंग में गई हुई है। कार्यालय में जहां पैसा जमा होता हैँ, उस खिड़की पर दोनों कम्प्यूटर की सीट खाली थी। खिड़की के बाहर बैंच पर बैठे चावला कॉलोनी के मोहम्मद यूनुस ने ब...