प्रयागराज, जून 13 -- प्रयागराज। गृहकर जमा करने वाले भवनस्वामियों की सहूलियत के लिए नगर निगम अब वार्डों में कैंप लगाएगा। इसकी शुरुआत कर्नलगंज वार्ड से होगी। 15 जून को नगर निगम कर्नलगंज में शिविर लगाएगा। नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि शिविर वार्ड 61 (कर्नलगंज के पार्षद आनन्द घिल्डियाल के आवास पर लगाया जाएगा। शिविर में भवनस्वामी गृहकर जमा कर 10 फीसदी छूट प्राप्त कर सकते हैं। शिविर में वार्ड के पार्षद के अलाा राजस्व निरीक्षक हर्षवर्धन कुशवाहा के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...