प्रयागराज, जून 8 -- प्रयागराज। सर्वदलीय पार्षद और पूर्व पार्षद जनकल्याण संस्था ने भवनस्वामियों को गृहकर का एरियर भेजने की निंदा की है। संस्था ने कर्नलगंज में गृहकर एरियर का बिल भेजने के सिलसिले में बैठक की। बैठक में पार्षद और पूर्व पार्षदों ने कहा कि जिन भवनस्वामियों ने 2024-25 का बिल जमा कर दिया, उनको भी बकाए का नोटिस भेजा जा रहा है। जबकि कार्यकारिणी ने तय कर दिया था कि किसी भी भवनस्वामी को बैकडेट से गृहकर का बढ़ा बिल नहीं भेजा जाएगा। नगर निगम का कर विभाग कार्यकारिणी के निर्णय की उपेक्षा कर रहा है। बैठक में शिवसेवक सिंह, आनंद घिल्डियालय, अजय यादव, कुसुमलता गुप्ता, फराहत हुसैन, पूर्व पार्षद अशोक सिंह, कमलेश सिंह, चंद्र प्रकाश गंगा, मोहम्मद आजम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...