नई दिल्ली, मई 30 -- पेयजल व्यवस्था का तंत्र पूरी तरह दबाव में है और प्रशासन की नाकामी लोगों के सब्र का इम्तिहान ले रही है। लोगों का कहना है कि गर्मी से कैसे भी इंसान निपट लेगा। लेकिन, प्यास से कैसे निपटेगा। गर्मी का मौसम शुरू होते ही अलीगढ़ महानगर की पेयजल व्यवस्था की पोल खुल गई है। आंकड़े बताते हैं कि जहां पूरे महानगर की प्रतिदिन की जल आवश्यकता 250 एमएलडी तक पहुंच गई है। वहीं वर्तमान में केवल 170 से 190 एमएलडी जल की ही आपूर्ति हो पा रही है। यानी लगभग 60 से 70 एमएलडी की कमी हर रोज लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा रही है। इस जल संकट का एक बड़ा कारण नगर निगम सीमा में जुड़े 19 गांवों की बढ़ती जनसंख्या है। जिससे महानगर की कुल आबादी अब 15 लाख के करीब पहुंच गई है। बढ़ती आबादी के अनुपात में जलापूर्ति के संसाधनों में कोई विशेष विस्तार नहीं हुआ, जिसस...