रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- गूलरभोज। रामलीला के पांचवें दिन संस्कार भारती के कलाकारों ने राम केवट संवाद से श्रीराम भरत मिलाप का सुंदर मंचन किया। कलाकारों में केवट की भूमिका निर्देशक गिरीश दुबे, श्रीराम की सूरज, लक्ष्मण की पवन डोगरा, भरत की राधे, सीता की हिमांशु वाल्मीकि, शत्रुघ्न की गौरव मर्तोलिया ने निभाई। इससे पूर्व, रामलीला का शुभारंभ एटीएस प्रधानाचार्य केके गरसारी, प्रशासनिक अधिकारी बृजेश त्रीपाठी, सतीश दुबे, प्रनीलम राणा, सुमन त्रीपाठी, नीरू पंवार, मोहन जोशी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। यहां संजीव भटेजा, चंचल धपोला, इंद्र सिंह राठौर, मोहन पंवार, डिस्को सिंह, सुरेंद्र सिंह मर्तोलिया, मान सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...